![चैंपियंस ट्राफी: बीसीसीआई जल्द करेगी टीम का ऐलान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a7d8ffc09fe09d18640a5c4bbad8c323.jpg)
चैंपियंस ट्राफी: बीसीसीआई जल्द करेगी टीम का ऐलान
चैंपियंस ट्राफी के लिए जल्द टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। बीसीसीआई के इस बयान के बाद टीम इंडिया के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की अटकलों को विराम मिल गया है। बीसीसीआई ने कहा कि टीम की घोषणा जल्द की जाएगी।