![महाराष्ट्र के गोमांस कानून के प्रावधानों पर रोक से कोर्ट का इंकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/031d544f50a3d3871200a114da67d899.jpg)
महाराष्ट्र के गोमांस कानून के प्रावधानों पर रोक से कोर्ट का इंकार
बंबई उच्च न्यायालय ने गाय, बैल और भैंस के मांस को रखने, उसे लाने-ले जाने और उसके उपभोग पर प्रतिबंध लगाने वाले महाराष्ट्र के हालिया कानून के प्रावधानों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। इस कानून के अनुसार, इन जानवरों का वध महाराष्ट्र से बाहर करके यहां लाने पर भी प्रतिबंध प्रभावी रहेगा।