![सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कैंसर पीड़ितो को समर्पित किया ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b781aebfb66482abb3de46a790dae963.jpg)
सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कैंसर पीड़ितो को समर्पित किया ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब
हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपनी इस पारी को कैंसर पीड़ितों को समर्पित किया है। इस पारी में युवी ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए थे।