![आसमान में टला बड़ा हादसा, एमिरेट्स विमान के करीब आ गया था स्पाइसजेट विमान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/87c8b0ae69a99d0f07eeff39d83059d0.jpg)
आसमान में टला बड़ा हादसा, एमिरेट्स विमान के करीब आ गया था स्पाइसजेट विमान
करीब दस दिनों पहले आसमान में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल स्पाइसजेट का एक विमान उड़ान के दौरान एमिरेट्स के एक विमान के बेहद करीब आ गया था जिससे एक बहुत बड़ी दुर्घटना की परिस्थिति बन गई थी। हालांकि स्वजनित चेतावनी से एक बड़ा हादसा होने से पहले उसे टाल दिया गया।