![मोदी के संबोधन पर ममता बोलीं, असली एजेंडे से भटक गए प्रधानमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9072d7606007b20d9b75fc52cca1a20e.jpg)
मोदी के संबोधन पर ममता बोलीं, असली एजेंडे से भटक गए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को बजट पूर्व भाषण करार देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री काले धन एवं नोटबंदी के वास्तविक एजेंडा से भटक गए।