![श्रीलंकाई खिलाड़ियों में ना तो आत्मविश्वास, ना ही जीत की ललक: महेला जयवर्धने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3953f5e3b1208634595b63f0dfe5fc50.jpg)
श्रीलंकाई खिलाड़ियों में ना तो आत्मविश्वास, ना ही जीत की ललक: महेला जयवर्धने
तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत से करारी शिकस्त मिलने से पहले श्रीलंका जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम से एकदिवसीय श्रृंखला 3-2 से हार गयी थी।