![अमेरिकी सीनेटर का आरोप, नारी द्वेषी और अप्रवासी विरोधी हैं ट्रंप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f6cd26fe3ba199717c7b2e91255509b6.jpg)
अमेरिकी सीनेटर का आरोप, नारी द्वेषी और अप्रवासी विरोधी हैं ट्रंप
राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पार्टी पर एक शीर्ष डेमोक्रेटिक सीनेटर ने जोरदार हमला बोला है। सीनेटर हैरी रीड ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद के भावी रिपब्लिकन उम्मीदवार उस पार्टी के स्वाभाविक प्रतिफल हैं, जो अप्रवासी विरोधी, महिला विरोधी और कामकाजी लोगों के खिलाफ है।