![पुणे में निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरी, 10 मजदूरों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/68d5a7b0fceea445210d258a078bc2d9.jpg)
पुणे में निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरी, 10 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। 10 से ज्यादा मजदूरों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य झटपट कर दबे हुए मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है।