![चीनी माल का बहिष्कार, इस दिवाली कारोबारियों को लगेगा झटका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4672ee42a84d1cc1f1e43b9581894299.jpg)
चीनी माल का बहिष्कार, इस दिवाली कारोबारियों को लगेगा झटका
पाकिस्तान पर भारत के सर्जिकल हमले के बाद इस साल त्योहारों के दौरान चीनी वस्तुओं की बिक्री प्रभावित होने की आशंका है। दशहरा-दीपावली के बीच सजावट के सामान, बिजली के आइटम व पटाखा बेचने वाले थोक कारोबारियों के मुताबिक चीनी आइटम की बिक्री में 20 फीसदी की कमी आने पर भी उन्हें खासा नुकसान हो सकता है।