![हाल-ए-नोटबंदी : विश्व बाजार में रुपये की विश्वसनीयता गिरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/56d2f693b24ded3756f74db947741e8a.jpg)
हाल-ए-नोटबंदी : विश्व बाजार में रुपये की विश्वसनीयता गिरी
देश में नोटबंदी करने के बाद भारतीय मुद्रा रुपये की विश्वसनीयता विश्व बाजार में गिरी है। नेपाल, भूटान, दुबई, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका सहित विश्व के कई देशों में रुपये को शक-सुबहे की दृष्टि से देखा जा रहा है। इससे फ्री ट्रेडिंग में भारतीय रुपये को खर्च करने में लोगों को दिक्कत आ रही है।