![अरुण जेटली का कीर्ति आजाद को चिट्ठी प्रलोभन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d06a03330af34075747a39837dfbaab5.jpg)
अरुण जेटली का कीर्ति आजाद को चिट्ठी प्रलोभन
क्या दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष अरुण जेटली डीडीसीए के कथित घपलों और अनियमितताओं को लगातार उजागर रहे भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को प्रलोभन देकर अपने पाले में करना चाहते थे? करीब पांच साल पहले के एक पत्र पर नजर डालें तो पहली नजर में ऐसा ही लगता है। यह चिट्ठी अभी सामने आई है।