![चेन्नई और राजस्थान की टीमें बनी रहेंगी आईपीएल में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8bac0e904a9a0bc1d5f608efeedbe44d.jpg)
चेन्नई और राजस्थान की टीमें बनी रहेंगी आईपीएल में
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता में रविवार को मुंबई में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग की दो विवादित टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को भंग करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे।