![आईपीएल: क्या ये टीमें तीसरी बार खिताब जीत रचेंगी इतिहास?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2fabd7a07a50a3f16b18cab794412d2c.jpg)
आईपीएल: क्या ये टीमें तीसरी बार खिताब जीत रचेंगी इतिहास?
आईपीएल में प्ले ऑफ की स्थिति साफ होती जा रही है। मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे की टीम 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ के नजदीक हैं। इसी तरह सनराइज हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा कर अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। हैदराबाद अंक तालिका में 13 मैचों में 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर कायम है।