![200 देश सुपर ग्रीनहाउस गैसों का इस्तेमाल बंद करेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1da9ca0a66d505f8d5bfda6b4542f770.jpg)
200 देश सुपर ग्रीनहाउस गैसों का इस्तेमाल बंद करेंगे
जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते को अमलीजामा पहनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के तहत दुनिया के लगभग 200 देशों ने किगाली रवांडा में सर्वसम्मति से सुपर ग्रीनहाउस गैसों का इस्तेमाल बंद करने का निर्णय लिया।