![टाटा मोटर्स 25,000 रुपये तक बढ़ाएगी कारों के दाम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d49a269c15cdb4d2514fe269b8a72fbc.jpg)
टाटा मोटर्स 25,000 रुपये तक बढ़ाएगी कारों के दाम
घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अगले महीने से अपने यात्री वाहनों के दामों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। उत्पादन लागत में वृद्धि के बोझ को कम करने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है।