![अमेरिका में 42 फीसदी बढ़ेगी भारतीय पर्यटकों की संख्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4783ea4714a08bc737bc2d80d77ada8e.jpg)
अमेरिका में 42 फीसदी बढ़ेगी भारतीय पर्यटकों की संख्या
भारतीय पर्यटकों में अमेरिका का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वहां इस साल भारतीय पर्यटकों की संख्या 42 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। पिछले साल के मुकाबले करीब चार लाख ज्यादा भारतीय अमेरिका की सैर करेंगे।