![शहीद एसपी के परिजनों का अंतिम संस्कार से इंकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1940df38c0fb5f143d5ae22f33df5fdc.jpg)
शहीद एसपी के परिजनों का अंतिम संस्कार से इंकार
गुरदासपुर जिले के एक पुलिस थाने में घुसे सशस्त्र उग्रवादियों ने कल सात व्यक्तियों को मार डाला था। इनमें चार नागरिक और बलजीत सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी शामिल थे। इनकी मौत से सदमे मे आए परिवार के लोग अब सरकार से खफा हैं।