![आखिर, क्यों मूंदड़ा पावर प्रोजेक्ट को 1 रुपये में बेचना चाहता है टाटा ग्रुप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ecc5835c54a54cd2be7f0376b76a0316.jpg)
आखिर, क्यों मूंदड़ा पावर प्रोजेक्ट को 1 रुपये में बेचना चाहता है टाटा ग्रुप
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने 4000 मेगावॉट वाले मूंदड़ा पावर प्रोजेक्ट को सिर्फ 1 रुपये में बेचने का प्रस्ताव रखा है। टाटा पावर ने यह प्रस्ताव गुजरात जैसे राज्यों के सामने रखा है, जो उससे बिजली खरीदते हैं।