![जेपी के परिजनों ने अमित शाह का न्यौता ठुकराया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8f4f9b30deac7468ac5be75a7a8ee9b5.jpg)
जेपी के परिजनों ने अमित शाह का न्यौता ठुकराया
बिहार विधानसभा चुनाव में गोमांस का मुद्दा उछालकर और जातीय आधार पर माहौल को अपने पक्ष में करने की हो रही कोशिशों पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के परिजन बेहद दुखी हैं और वह कल लोकनायक की जयंती पर आयोजित होने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे।