![हरभजन की भारतीय टीम में वापसी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3a93f03ef4c55a9011a66aabc5b5d1d6.jpg)
हरभजन की भारतीय टीम में वापसी
दस जून से शुरू होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट और वन डे टीमों की घोषणा कर दी गई है। महेंद्र सिंह धोनी को वन डे टीम का जबकि विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है।