पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन दूर रहने वाली सलमान खान की ‘वांटेड’ को-स्टार रहीं आयशा टाकिया एक बार फिर अपने नए एल्बम के साथ कमबैक कर रही हैं। आयशा अब ‘जिंदगी ये जिंदगी’ एल्बम में अपने उसी अंदाज में नजर आएंगी।
भूषण कुमार म्यूजिक वीडियो के सुनहरे दौर को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय संगीत में म्यूजिक वीडियो का दौर बहुत ही जल्दी खत्म हो गया था। अब दोबारा इसके दिन फिरने वाले हैं।