 
 
                                    भाजपा नेता पाकिस्तान पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेस्डर
										    गो मांस पर प्रतिबंध के मुद्दे पर  केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास ने कहा,  'यदि कोई बीफ का मीट खाए बिना मर रहा है, तो वह पाकिस्तान या अरब देश चला जाए। उनकी इस देश में कोई जगह नहीं है। ‘ उसके बाद से लेकर आज तक नकवी के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब छीछालेदर हो रही है।  इसके जवाब में पाकिस्तान से आएशा गज्दर ने फेसबुक पर लिखा- बहुत खूब आ जाओ..आ जाओ सारे।
 										
                                                                                
                                     
                                                 
			 
                     
                    