![भाजपा को उप्र में एक वोट नहीं मिलना चाहिए : ममता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/61de2aaa391103d7786bc7041295d30a.jpg)
भाजपा को उप्र में एक वोट नहीं मिलना चाहिए : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के आंतरिक उठा-पटक पर टिप्पणी करने से आज इनकार कर दिया, हालांकि कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत चाहे किसी को भी मिले, लेकिन भाजपा को एक वोट नहीं मिलना चाहिए।