![आईपीएल : मुंबई इंडियंस दबाव में, केकेआर के हौंसले बुलंद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4bb9ff9949e25418ed1cd900f1b97342.jpg)
आईपीएल : मुंबई इंडियंस दबाव में, केकेआर के हौंसले बुलंद
पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से पराजय भुोलने के बाद मुंबई इंडियंस रविवार को आईपीएल के मैच में आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी तो उसे अपना टीम संयोजन दुरूस्त करना होगा। पहले मैच में जहां मुंबई को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा , वहीं केकेआर ने गुजरात लायंस को दस विकेट से हराया।