![राफेल सौदे पर बातचीत इसी महीने शुरू होगी: पर्रिकर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/237211fe5737a6969bfb2ecc6ca5e563.jpg)
राफेल सौदे पर बातचीत इसी महीने शुरू होगी: पर्रिकर
फ्रांस के रक्षा मंत्री की भारत यात्रा से पहले भारत ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए राफेल लड़ाकू जेट विमान खरीदने के लिए बातचीत इसी महीने शुरू होगी। अरबों डॉलर के इस सौदे को जितना जल्दी संभव हो अंतिम रूप दे दिया जाएगा।