![मिस्र ने दिखाई हिम्मत, चार दिनों में 88 आतंकियों को मार शहीदों को किया याद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5429149e384b0384fea7d01f9ec2b7b2.jpg)
मिस्र ने दिखाई हिम्मत, चार दिनों में 88 आतंकियों को मार शहीदों को किया याद
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई प्रांत में चलाए गए सैन्य अभियानों में पिछले चार दिनों में अब तक 88 आतंकी मारे जा चुके हैं। मिस्र की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में कहा कि ये छापेमारी प्रांत के शेख जवाएद और रफाह शहरों में आतंकियों को निशाना बनाकर की गई थी।