![बिहार में टॉपरों के रिजल्ट रद्द, विष्णुदेव राय कॉलेज की मान्यता निलंबित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e54e2e3a81b3c05697aec25dded15b47.jpg)
बिहार में टॉपरों के रिजल्ट रद्द, विष्णुदेव राय कॉलेज की मान्यता निलंबित
बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर्स विवाद के बाद विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का परिणाम रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने विष्णुदेव राय कॉलेज की मान्यता भी निलंबित कर दी है। कला संकाय की टॉपर रूबी राय को फिर से टेस्ट देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है।