Advertisement

पीएम मोदी का बड़ा एलान, आज रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद

कालेधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत केंद्र सरकार ने आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इस फैसले का एलान किया।
पीएम मोदी का बड़ा एलान, आज रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद

मंगलवार की देर शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बड़े फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि आज मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपये के नोट गैर-कानूनी हो जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैंकों और डाकघरों में जमा कराए जा सकते हैं। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ जगहों पर अगले दो दिनों तक एटीएम काम नहीं करेंगे। हालांकि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर फिलहाल इन नोटों से टिकट खरीदने की छूट रहेगी और अस्पतालों में अगले 72 घंटे तक यह छूट उपलब्ध रहेगी। कुछ कारणों से जो लोग ये नोट 30 दिसंबर तक नहीं जमा नहीं करा पाएंगे वे पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवा सकते हैं। बैंकों में 9 नवंबर को कोई पब्लिक डीलिंग नहीं होगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत वैश्विक समय का चमकता हुआ सितारा है। इस फैसले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आतंकवाद की भयावहता कौन नहीं जानता। आतंकवाद और जाली नोटों का जाल देश को तबाह कर रहा है। काले धन के बारे में पीएम ने कहा कि इसके खिलाफ हमने एसआईटी का गठन किया और कानून बनाया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, सबका साथ, सबका विकास हमारा मूल मंत्र है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है, इस वर्ग को ध्‍यान में रखकर जन धन और जनसुरक्षा जैसी योजनाएं चलाई गई हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad