![रेप पीड़िता ने उबर के खिलाफ दर्ज कराया केस, गैरकानूनी ढंग से मेडिकल रिपोर्ट्स हासिल करने का आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4a94baab5007d7bf3f8865f87a1c9295.jpg)
रेप पीड़िता ने उबर के खिलाफ दर्ज कराया केस, गैरकानूनी ढंग से मेडिकल रिपोर्ट्स हासिल करने का आरोप
वर्ष 2014 में ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर कैब में बलात्कार का शिकार हुई भारतीय महिला ने कंपनी और उसके सीईओ ट्रैविस कलानिक पर केस दर्ज किया है। महिला ने इन पर उसका गैरकानूनी तरीके से मेडिकल रिकॉर्ड हासिल करने और शेयर करने का आरोप लगाया है।