अमेरिका दौरे के समय राजनीति में वंशवाद के बचाव और मोदी सरकार पर हमले वाले राहुल गांधी के बयानों पर मंगलवार को कांग्रेस और बीजेपी में घमासान छिड़ गया है।
अनिल माधव दवे देश के पर्यावरण मंत्री बनने से पहले पर्यावरण के समर्पित कार्यकर्ता थे। सैकड़ों-हजारों वर्षों से चली आ रही नर्मदा यात्रा को उन्होंने समग्र दृष्टिकाेेेण दिया था। लेकिन नर्मदा पु्त्र दवे की जीवन यात्रा पर इतनी छोटी होगी, किसी को आभास नहीं था।