![ललित मोदी से मुलाकात का प्रियंका ने किया खंडन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c500568b36c27b70df686b68dc3fda99.jpg)
ललित मोदी से मुलाकात का प्रियंका ने किया खंडन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से मुलाकात की बात खंडन किया है। प्रियंका के कार्यालय ने एक बयान जारी कर ललित मोदी के इस दावे को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से लंदन के एक रेस्तरां में मिले थे।