आईपीएलः राजस्थान बाहर, बेंगलुरू भिड़ेगा चेन्नई से
आईपीएल के एलिमिनेटर-2 मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान राॅयल्स को 71 रन से हराकर 22 मई को रांची में दूसरे क्वालीफायर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबले का टिकट पा लिया। राजस्थान का सफर अब यहीं खत्म हो गया है।