कई चर्चित हिंदी फिल्मों में मां की भूमिका अदा करने वाली अभिनेत्री रीमा लागू अब नहीं रहीं हैं। फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। खासकर मां की भूमिका में उन्हें दर्शक मिस करेंगे।
हिंदी सिनेमा के चाहने वालों के लिए अभिनेत्री रीमा लागू की मौत की खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। सिने प्रेमियों ने इस खबर को अनमने भाव से स्वीकार कर लिया कि पिछले दो दशक तक मां की भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं रही हैं।
घने झुरमुटों के बीच मुंबई स्थित रेसकोर्स क्लब पर पसरी वह सुरमई शाम समंदर की लहरों के संग उस वक्त और खुशनुमा हो उठी थी जब जावेद अख्तर के संग जोया अख्तर मंच पर आई और अनिल कपूर से अपने परिवार का परिचय कराने को कहा। मौका था, दिल धडक़ने दो के जश्न का जो ट्रेलर लांच के तुरंत बाद सोशल मीडिया में छा गया है। अनिल कपूर ने अपने बच्चों यानि रणवीर सिंह और प्रियंका को प्यार से गले लगाया तो मंच पर आत्मीय माहौल होने के बावजूद प्रियंका-रणवीर के भाई बहन के इस अवतार को पहचानना मुश्किल नजर आ रहा था।