हालांकि सलमान भाई ने उनसे वादा किया था कि वह उन्हें लॉन्च करेंगे। लेकिन बाजी मार ली खिलाड़ी कुमार ने। मौनी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। अक्षय की टीम ने मौनी के साथ एक फोटो ट्वीट किया है।
फिल्म 1948 के उस सुनहरे दौर पर बनी है जब ओलंपिक में भारत ने स्वर्ण जीता था। भारत तब नया-नया आजाद हुआ था और यह जीत भारत के लिए बहुत मायने रखती थी। मौनी और अक्षय दोनों ही इस फोटो में रेट्रेलुक में दिख रहे हैं। इस पीरियड फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं। रीमा को दर्शक हनीमून प्राइवेट लिमिटेड फिल्म की निर्देशक के रूप में ज्यादा जानते हैं।