![राजस्थान में गौरक्षकों की गुंडागर्दी, गाय ले जा रही पशुपालन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/74349312c06a2453a0628362da38ce83.jpg)
राजस्थान में गौरक्षकों की गुंडागर्दी, गाय ले जा रही पशुपालन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट
गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। राजस्थान में गाय ले जा रहे ट्रकों को रोककर गौरक्षकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। साथी वहां मौजूद लोगों की जमकर पिटाई भी की गई। जबकि ये गाय तमिलनाडु पशुपालन विभाग की टीम ले जा रही थी।