![अफगानिस्तान में हवाई हमलों में लश्कर के 19 आतंकी ढेर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d4b984ac89d6df4648e02d9c5b8108d9.jpg)
अफगानिस्तान में हवाई हमलों में लश्कर के 19 आतंकी ढेर
पाकिस्तान की सीमा से सटे अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत के दंगाम जिले में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए हवाई हमलों में लश्कर ए तैयबा के कम से कम 19 आतंकी मारे गए हैं और आठ अन्य जख्मी हुए हैं।