पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली मुलाकात में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया को तीन शानदार गिफ्ट दिए जिसमें शहद, शॉल और ब्रेसलेट शामिल थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने मेलानिया को चाय भी भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में उद्योग समूहों के शीर्ष प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि अमेरिकी कंपनियों के पास भारत में निवेश करने का ऐतिहासिक मौका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली वार्ता पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। सोमवार को दोनों नेताओं की मुलाकात होगी।
हर बार अपने नए कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली आम आदमी पार्टी में अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। इससे पहले कपिल मिश्रा लगातार ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए भ्रष्टाचार का बम फोड़ा था। लेकिन इस बार तो ‘आप’ के राउस एवेन्यू दफ़्तर के बाहर कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कुमार विश्वास गद्दार, धोखेबाज बताकर पार्टी से निकालने की मांग की गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका पहुंचेंगे, अगले ही दिन यानी 26 को उनकी और अमेरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात होगी। गौरतलब है कि दोनों के बीच यह पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।