![क्या ट्रंप का दिमाग खराब हो गया है या ऐसा केवल हिलेरी को लेकर है](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a3968bacbc6a0d5199b7b254e33f32aa.jpg)
क्या ट्रंप का दिमाग खराब हो गया है या ऐसा केवल हिलेरी को लेकर है
अंग्रेजी दैनिक टाइम्स आफ इंडिया में प्रकाशित चार कालम की एक खबर चीख-चीखकर कह रही थी- ‘ट्रंप ने फिर उगला आग, ओबामा ने कहा और हिलेरी ने आईएसआईएस को ढूंढ निकाला’। क्या वास्तव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का दिमाग खराब हो गया है जैसा कि पूरी अमेरिकी सत्ता हमें विश्वास दिलाने में जुटी है? या फिर उनकी उंगलियां हिलेरी क्लिंटन की दुखती रग को दबाने लगी हैं?