![ट्रंप-क्रूज के निशाने पर एक-दूसरे की पत्नियां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/09d79bca03ab2abcc9b6c54c161bc420.jpg)
ट्रंप-क्रूज के निशाने पर एक-दूसरे की पत्नियां
यह सिर्फ भारत में ही नहीं होता कि चुनाव के वक्त व्यक्तिगत छींटाकशी होती है और परिवार के सदस्यों को घसीट लिया जाता है। अब यह नजारा अमेरिका में भी दिख रहा है। मोदी ने लोकसभा चुनाव के वक्त शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा था। इस तर्ज पर अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मादवार एक-दूसरे की पत्नियों पर निशाना साध रहे हैं।