![उत्तराखंड की वादियों में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d133ed557c596f52d14bae09e39bfe1b.jpg)
उत्तराखंड की वादियों में "सोलो बैंड" की धुन
उत्तराखंड के रामनगर में रहने वाले दीप रजवार अपने सोलो बैंड की वजह से सुर्खियों में हैं। वे बिना किसी की मदद लिए मुंह से माउथ ऑर्गन, हाथ से गिटार, पैरों से ड्रम बजाते हैं और इनकी धुन के साथ उनकी गायकी भी चलती रहती है। वे हर शाम कार्बेट पार्क के पास के होटलों में अपनी प्रतिभा से सैलानियों का दिल जीतते हैं।