![मोदी ने चीनी भाषा में की चीन यात्रा की घोषणा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/71ca2c82a3787966e1b7fba19f7f72e6.jpg)
मोदी ने चीनी भाषा में की चीन यात्रा की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई से 16 मई की अपनी आगामी चीन यात्रा की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को माइक्रोब्लॉग साइट वेइबो पर की है। मोदी ने लिख है कि वह चीनी नेतृत्व के साथ सार्थक चर्चा के लिए उत्साहित हैं।