भारत के खिलाफ रांची में चौथे एकदिवसीय मैच में 72 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 19 रन से जीत दिलाने वाले मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि यह पारी प्रवाह से भरी नहीं थी क्योंकि हालात बल्लेबाजी के लिये कठिन थे। गुप्टिल की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 260 रन बनाये और फिर भारत को 48 . 4 ओवर में 241 रन पर आउट कर दिया।