Advertisement

माइकल मार्टिन दूसरी बार बने आयरलैंड के प्रधानमंत्री, पदभार ग्रहण करने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन को बधाई दी...
माइकल मार्टिन दूसरी बार बने आयरलैंड के प्रधानमंत्री, पदभार ग्रहण करने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन को बधाई दी और कहा कि वह भारत और आयरलैंड के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मार्टिन दूसरी बार आयरिश प्रधानमंत्री चुने गए हैं। मार्टिन डैल (आयरिश संसद के निचले सदन) में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सांसदों में से एक हैं, वे पहली बार 1989 में चुने गए थे।

मोदी ने ट्विटर पर कहा, "आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर माइकल मार्टिन टीडी को बधाई।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "हम अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और लोगों के बीच गहरे जुड़ाव की मजबूत नींव पर आधारित है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad