![साबुन-शैंपू विवाद: लखनऊ में दारापुरी समेत 31 दलित कार्यकर्ता गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d13dec5fe6df3b9d8f5f8c4b6df56041.jpg)
साबुन-शैंपू विवाद: लखनऊ में दारापुरी समेत 31 दलित कार्यकर्ता गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी समेत 31 दलित कार्यकर्ताओं को आज हिरासत में ले लिया। आरोप है कि ये लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सभा करने जा रहे थे।