![यूपी में बच्चों को अब नहीं मिलेगी मैगी, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8ff874cb2f27902f9523a18b5da38c4b.jpg)
यूपी में बच्चों को अब नहीं मिलेगी मैगी, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी
दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी नौनिहालों के लिए जानलेवा हो सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के खाद्य संरक्षा व औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने हाल ही बाराबंकी के एक मल्टी स्टोर से लिए गए मैगी के नमूनों की जांच कोलकाता की रेफरल लैब से कराई। जांच में नमूना फेल हो गया और इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट नाम का एमिनो एसिड खतरनाक स्तर तक पाया गया। इसके बाद हरकत में आए एफएसडीए ने पूरे प्रदेश में इस बैच की मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी। सोमवार से इसपर और असरदार तरीके से पाबंदी लगाई जाएगी।