![वेस्ट इंडीज नें दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, 17 साल बाद इंग्लैंड को घर में हराया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7e6c72277a2a7899af956341450a3a38.jpg)
वेस्ट इंडीज नें दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, 17 साल बाद इंग्लैंड को घर में हराया
17 साल बाद वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराने में कामयाब हुई। आखिरी बार 2000 में जिम्मी एडम्स की कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को उसी के मैदान हराया था।