
मोनसेंटो की धमकी पर सरकार को नहीं झुकने की सलाह
मोनसेंटो ने धमकी दी कि अगर रॉयल्टी कम की गई तो वह भारत से अपना कारोबार समेट लेगी। दूसरी ओर कृषि वैज्ञानिकों ने इस रवैये का कड़ा विरोध किया है और वैकल्पिक खेती और देसी बीज कंपनियों को बढ़ावा देने की बात कही।