![दुबई से राजपथ तक छाए सेलेब्रिटी योगी रामदेव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/30b12003f7b624b114525a3daa7d9876.jpg)
दुबई से राजपथ तक छाए सेलेब्रिटी योगी रामदेव
कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। पूरे भारत में योग दिवस को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बार दुबई में भी योग की धूम रही। इस आयोजन ने योग के बाद जो दूसरी बात समान है वह है बाबा रामदेव। देश से लेकर विदेश में तक वही दिखाई पड़ रहे हैं।