![दलाई लामा का दौरा: भारत ने कहा अंदरूनी मामलों में चीन कुछ ना बोले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a4c7df3edb455424a223ba0aaf02ab6f.jpg)
दलाई लामा का दौरा: भारत ने कहा अंदरूनी मामलों में चीन कुछ ना बोले
दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर उपजे विवाद के बीच भारत ने मंगलवार को चीन से कहा कि वह उसके अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे। भारत ने कहा कि वह चीन नीति का सम्मान करता है और चीन से भी इसी तरह की उम्मीद रखता है।