 
 
                                    चीन पर मंडराया साउडलर का खतरा, 1.58 लाख लोग निकाले गए
										    चीन ने अपने दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत की ओर तेजी से बढ़ रहे साउडलर तूफान से बचाव की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके मद्देजनर 1.58 लाख लोगों को उनके घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। यह तूफान आज किसी समय इस प्रांत में कहर बरपाएगा। 										
                                                                                
                                     
                                                 
			 
                     
                    